APDCL Easy Pay क्या है और इसके जरिये पैसे कैसे कमाएँ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों Hindiguide.in में आपका स्वागत है। आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि APDCL Easy Pay क्या है। अगर आप भी APDCL Easy Pay का इस्तेमाल करके पैसे कमाना चाहते हैं लेकिन आपको इसकी जानकारी नहीं है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं क्योंकि इसके साथ ही आपको इस app का इस्तेमाल कैसे करना है ये भी पता चल जाएगा.

apdcl easy pay

APDCL Easy Pay क्या है और इसके जरिये पैसे कैसे कमाएँ

क्या आपको पता है कुछ दिन पहले APDCL ने अपना Easy Pay लंच किया है. जिसक नाम काफी चर्चा में है. सायद आपको पता नहीं होगा APDCL Easy Pay क्या है . इस के बारे में बात करेंगे और कैसे इस App के जरिए आप अच्छा खासा पैसा कामा सकते हैं. 

APDCL Easy Pay एक ऐसा आप है जिसकी मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन किसी के भी bill pay करके पैसा कमा सकते हो। इसके लिए आपको APDCL के agent बनना होगा।

यह app APDCL द्वारा डिज़ाइन किया गया एक मोबाइल एप्लिकेशन है जिसके माध्यम से आप में से कोई भी APDCL का agent बन सकता है, जहां आपको बिजली बिल जमा करने और आपके उप-मंडल के अंतर्गत आने वाले ग्राहकों के ऑनलाइन भुगतान करने की अनुमति होगी। APDCL आपको आपके द्वारा एकत्रित कुल बिल राशि का 3% कमीशन प्रदान करेगा।

बिल भुगतान कैसे करें? How to pay electricity bill online from APDCL Easy Pay?

  • APDCL Easy Pay मोबाइल ऐप से पेमेंट करने के लिए सबसे पहले आपको ऐप को ओपन करना होगा। उसके बाद यहां आपको बिजली वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। यहां आपको सबसे पहले अपने राज्य का चयन करना होगा। उसके बाद बोर्ड के नाम का चयन करें।
  • इसके बाद आपको अपना Consumer ID भरना होगा। यह जानकारी आपको बिजली बिल में ही मिल जाएगी। इन सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद Proceed ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने उपभोक्ता का नाम, बिल नंबर, कितना भुगतान और किस महीने का बिल है। ये सारी डिटेल सामने आ जाएगी। आपको सभी विवरणों को ध्यान से जांच कर पुष्टि करनी होगी।
  • कन्फर्म करने के बाद आप Pay Bill ऑप्शन पर क्लिक करे।

आवश्यक दस्तावेज़

APDCL Agent बनने के लिए आपको आवेदन करना होगा और इसके लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत होगी।

  • Address proof.
  • PAN Card
  • GST Document
  • Passport Size Photo
  • Bank Account

How to Apply APDCL Agent?

APDCL Agent बनने के लिए आपको आवेदन करना होगा।

  • सबसे पहले आप निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।
  • https://www.apdclrms.com/easypay/agentRegistration
  • फिर आप ऑनलाइन फॉर्म भरें।
  • ध्यान रहे की आपके दी गयी जानकारी सही हो।
  • आवेदन करने से पहले आपके पास जीएसटी पंजीकरण होना चाहिए।
  • आवेदन करने के बाद आपको APDCL के तरफ से User ID और Password दिया जायेगा। और इसकी मदद से आप APDCL Easy Pay मई लॉग इन कर सकते हैं।

APDCL के अधिकारियों के मुताबिक, आप APDCL Agent बनके हर महीने 80000 रुपये तक कमा सकते हैं। लेकिन यह आप पर निर्भर करेगा कि आप कितना कमाना चाहते हैं? यदि आप अधिकतम ग्राहको की बिल pay करते हो तो आपके पास अधिकतम लाभ प्राप्त करने की अधिकतम संभावना होगी। यदि आप कुछ ही ग्राहकों तक पहुंचते हैं, तो आपकी कमाई कम होगी।

नोट:सबसे पहले, आपको अपने बैंक खाते के माध्यम से वॉलेट में न्यूनतम 10,000 रुपये की राशि जमा करनी होगी।

इससे के अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी APDCL ऑफिस में जाकर जानकारी ले सकते है।

APDCL Easy Pay क्या है?

APDCL Easy Pay एक ऐसा आप है जिसकी मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन किसी के भी bill pay करके पैसा कमा सकते हो।

APDCL Easy Pay में कितना कमीशन मिलेगा?

APDCL आपको आपके द्वारा एकत्रित कुल बिल राशि का 3% कमीशन प्रदान करेगा।

Leave a Comment