श्रीमंत शंकरदेव का जीवन परिचय

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

श्रीमंत शंकरदेव का जीवन परिचय

श्रीमंत शंकरदेव का जन्म एक सुसंस्कृत परिवार में हुआ था । उनका जन्म नगाँव जिले के आलिपुखुरी नामक स्थान में हुआ था । इनके माता – पिता का निधन बचपन में ही हो गया था । इनके पिता का नाम कुसुम्बर भूया था ।

शंकरदेव का पालन पोषण उनकी दादी खेरसुती ने किया था । ये बचपन से ही प्रतिभाशाली थे । इन्होंने अल्पायु में ही बिना मात्रा की एक भावपूर्ण कविता लिख डाली । यह कजिता इनके । जीवन की प्रथम कविता है ।

इन्होंने 22 वर्ष की आयु में समस्त वेद , पुराण , उपनिषद एवं व्याकरण का ज्ञान प्राप्त कर लिया । इनका विवाह सूर्यवती से हुआ । विद्याध्ययन के बाद इन्हें अपनी रियासत का कार्यभार देखना पड़ता था । अतः शास्तचर्चा में व्यवधान होने लगा ।

इसी कारण उन्होंने समस्त कार्यभार अपने चाचा को सौंपकर भगवतचर्चा में सेला रहने लगे । शंकरदेव के एक पत्री का जन्म हुआ । दुर्भाग्यवश उस समय ही इनकी पत्नी का निधन हो गया । उस कारण उनको मानसिक आघात लगा ।

Mahapurukh-Srimanta-Sankard

इसके बाद इनके हृदय में वैराग्य की भावना उत्पन्न हो गयी और वे देशाटन के लिए निकल पड़े । । शंकरदेव विभिन्न तीर्थों में भ्रमण करते रहे । तीर्थाल के समय इनको । विद्वानों , साधु एवं संतों से हुई । विद्वानों के सम्पर्क में रहने के कारण इनके ज्ञानकोश में वृद्धि हुई । इसके बाद इन्होंने वैष्णव धर्म का प्रचार करना प्रारम्भ किया ।

असम प्रदेश के लोग प्राचीन काल से ही अन्धविश्वास व आडम्बरों से ग्रस्त थे । उस समय लोग तन्त्र – मन्त्र व तांत्रिकों तथा सामाजिक रूदियों में जकडे हए थे । श्री शंकरदेव ने एकेश्वरवाद पर बल दिया । वे मूर्ति पूजा के भी भोर विरोधी थे ।

श्री . शंकरदेव को अपने धर्म के प्रति विशेष अभिरुचि थी । फलतः उन्होंने अनेक धार्मिक ग्रन्थों की रचना की । उनमें ‘ कीर्तन घोषा ‘ प्रमख है । इसके अतिरिका । अंकिया नाट का भी निर्माण किया । इन्होंने स्थान – स्थान पर धर्म का प्रचार करने के । लिए नामघर का निर्माण किया ।

श्री शंकरदेव ने असम के लोगों में अहिंसात्मक क्रान्ति लाने का प्रयास किया । उन्होंने लोगों के हृदय से अज्ञान का अन्धकार दूर कर जन जागृति उत्पन्न की । शंकरदेव की धारणा थी कि धर्म तोड़ता नहीं जोड़ता है । धर्म हमारी मन , बुद्धि एवं आत्मा के परिष्कार का प्रबल साधन है । ईश्वर एवं धर्म के प्रति आस्था ही मापन कल्याण की प्रमुख स्रोत है ।

Also Read

Leave a Comment