How to Apply for PAN Card Online in Hind 2021: नमस्कार दोस्तों hindiguide.in में आपका स्वागत हे। आज के समय में सारे काम online होने लगे है और अब तो india government की all services digital होती जा रही है। अब सभी लोगो को इसकी जानकारी होनी चाहिए, online services का ज्ञान अब जरुरी हो गया है । किसी bank में account खुलवाना हो या कोई form भरवाना हो, application submit करना हो , या कोई जानकारी लेनी हो तो आप online 5 minutes में ये सब आसानी से कर सकते हों इसके लिए आपको internet की basic information होनी चाहियें।
आज मैं आपको ऑनलाइन PAN Card Application Submit करने क बारे में बता रहा हूँ, ताकि आप खुद online ये बड़ी आसानी से कर सके । PAN Card के लिए online कैसे apply किया जाता हैं और इसके लिए किन किन चीजों की आवश्यकता होती है, में बताता हु ।
Pan card का लाभ
Table of Contents
आजकल mostly Financial Transactions के लिए PAN card जरुरी है, और आने वाले समय में PAN card हर जगह चाहियेगा | कहा कहा आप PAN card का इस्तेमाल कर सकते है
- Bank में Account open करवाने के लिए
- Fix Deposit में TAX से बचने के लिए
- Maximum पैसा transaction करने के लिए
- Income tax payers को जरूरत पड़ती है
- Identity proof में आप इसे use कर सकते है
- Insurance policy लेने के लिए
- और बोहत सी जगह में आप Pan Card use कर सकते हो
जब आप PAN card के लिए online form भरोगे तो आपको आपके कुछ documents को upload करना होगा। तभी आपके PAN card application की process complete होगी।
इसके बाद आपके application को process किया जायेगा और verify करके कुछ time बाद आपके address पर भेज दिया जायेगा।
PAN card Apply करने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़
PAN Services Unit की website पर apply करते time कुछ documents upload करने की जरुरत पड़ती हैं। जैसे Identity card, Address proof, Death of birth certificate के documents और photographs upload करने जरुरी होते हैं
1. Identity Proof:
PAN card बनवाने के लिए identity proof में आप इनमे से किसी भी एक document का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Aadhaar Card.
- Voter ID Card.
- Passport.
- Ration card.
- Driving licence.
- Identity card.
- pension card.
- Gazetted certificate signed by MLA or MP or councillor or officer.
2. Address Proof:
Address Proof के लिए आप इनमे से कोई एक documents सकते हैं।
- Aadhaar Card.
- Identity card.
- Voter ID Card.
- Passport.
- Driving licence.
- Husband/wife’s passport.
- Latest property tax assessment order.
- Domicile certificate issued by the government.
- Gazetted certificate signed by MLA or MP or councillor or officer.
3. Birth Certificate:
अगर आपका birth certificate बना हुआ है तो बहुत अच्छी बात है और अगर नहीं भी है तो आप इनमे से किसी एक documents को birthday certificate की जगह use कर सकते हों।
- Passport.
- Driving licence.
- Pension payment order.
- Class 10 passing certificate.
- Marriage certificate issued by the registrar of marriage.
- Domicile certificate issued by the government.
- Gazetted certificate signed by MLA or MP or councillor or officer.
4. Photographs:
आपको PAN card application form के साथ अपनी 2 photo भी upload करनी पड़ती हैं। इसीलिए application submit करने से पहले passport size के दो photo बनवा लें। और सभी documents scan कर ले, या आप फोटो खीच के भी उसे कर सकते है,बस उसमे details साफ साफ दिखनी चाइये |
How to Apply PAN Card Application Online in Hindi:
जब आप ऊपर बताये सभी documents तैयार कर ले तो आप ये steps follow करे। सबसे पहले आप इस website पर जाये ONLINE PAN Application और यहाँ क्लिक करे ।
- Apply Online पर क्लिक करें।
- Application type select करें।
- category individual select करें।
- Title select करें।
- अपना last name add करें।
- अपना first name add करें।
- Date of birth enter करें।
- अपनी email ID enter करें।
- अपने mobile number add करें।
- Captcha code verify करें (जो निचे बॉक्स में दे रखा है )।।
- एक बार सब details देख कर Submit पर क्लिक करदे ।
आगे एक page और open होगा उसमे Continue with PAN Application Form option पर click करदे ।
अब एक Personal details का page open होगा , Contact & other details का और उसके बाद AO code का उसके बाद Documents details का page open होगा। आपको सभी form में सही जानकारी भरनी हैं। submit करने से पहले सारी जानकारी ध्यान से देखे । आपको total 5 page का form fill करना हैं, जो इस प्रकार हैं।
- Guidelines: इस page में आपको सिर्फ कुछ जरुरी information भरनी हैं।
- Personal details: इस page में आपको अपनी personal details fill करनी हैं, इसे सही से भरे ।
- Contact & other details: यहाँ आपको आपके contact details की जानकारी भरनी हैं।
- AO code: AO code का मतलब area code का combination होता हैं अगर आपको इसमें problem हो या नहीं समाज में आ रा हो तो आप income tax department helpline number 18001801961 पर call कर इसके बारे में पता कर सकते हैं।
- Documents details: Documents details में आपको ऊपर बताये गए सारे documents upload करने है।
Also, Read
- How to Redeem Flipkart Gift Card in 2024: A Step-by-Step Guide
- Can You Buy Anything With a Flipkart Gift Card?
- लॉन्च के लिए तैयार: Yamaha की लेजेंडरी RX100 जल्द बाज़ार में पेश होगी
- IOB Recruitment 2024: इंडियन ओवरसीज बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, ऐसे करें आवेदन
- How to Connect WhatsApp Without a QR Code: A Detailed Guide
- How to Get Free Mobile Recharge in 2024: A Detailed Guide