क्या आप जानते हैं की Chingari App क्या है? Chingari app को use कैसे करे ? यदि आपको ये नहीं पता की आखिर ये “चिंगारी एप क्या है और कैसे इसे डाउनलोड करें?” तब आज की यह article आपके लिए काफी जानकारी भरा होने वाला है.
भारत में TikTok के प्रतिबंध के बाद बहुत सारे नए ऐप आने लगे और उनमें से एक ऐप है Chingari। यह ऐप भी शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप tik tok की तरह है। मित्रों के बाद, अब इंटरनेट पर Chingari ऐप की डाउनलोड तेजी से बढ़ रहा है। आज की पोस्ट में, मैं आपको चिंगारी एप के बारे में बताऊंगा जिसमें आप टिक्टॉक से बेहतर महसूस करेंगे।
चिंगारी ऐप क्या है- What is Chingari App in hindi
Table of Contents
29 जून 2020 को भारत सरकार द्वारा चीन में बनाने वाली 59 एपी पर प्रतिबंध लगाने का एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। यानी चीन द्वारा बनाए गए सभी मोबाइल ऐप अब भारत में नहीं होंगे। इन सभी ऐप्स के बीच, Tik tok ऐप ऐसा था जो लगभग हर भारतीय नागरिक के मोबाइल में इंस्टॉल किया गया था। और यह भारत में काफी लोकप्रिय था।
ऐसी स्थिति में, बंगलूरू के दो डेवलपर बिस्वात्मा नायक और सिद्धार्थ गौतम द्वारा एक indian Short Video sharing Chingari App Develop किया गया, यह ऐप टिक्कॉक की तरह ही एक short video sharing ऐप है। इसमें कुछ अलग फीचर्स भी हैं जैसे आप इसमें chat कर सकते हैं। आप दूरसे की वीडियो डाउनलोड और देख सकते हैं। इसमें आप खुद के विडियो upload कर सकते है और साथ में Chingari App से पैसे भी कमा सकते हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में Chingari App चीन के टिक्टोक की तरह ही लोगों की प्रतिभा को बढ़ाने का काम करेगा। अभी इस App की रेटिंग गूगल प्ले स्टोर पे 4.0 है और इसका डाउनलोड 10m+ है।
Chingari App Features- चिंगारी ऐप की सुविधाएँ
चिंगारी ऐप के फीचर्स की बात करें तो इसमें वो सभी फीचर्स हैं जो एक शॉर्ट वीडियो मेकर ऐप में होना साहिए और अपडेट के बाद नए फीचर्स अपडेट किए जाएंगे।
- Chingari App को आप Google Free में Download कर सकते है|
- Chingari App एक भारतीय ऐप है
- इस ऐप के माध्यम से आप Short Video बना सकते है|
- इस app की मदद से आप पैसे कमा सकते हैं
- आप वीडियोस को शेयर भी कर सकते है
- यह Apps Memes ,Status Videos ,और Treanding News जैसी और सुभीधा यूजर को देती है।
- ये App बहुत सारी भाषाओ में उपलब्ध है जैसे – Hindi, Bengali, Tamil Gujarati , Kannada , Marathi, Telugu, Odiya , English , Malayalam और Punjabi
- चिंगारी ऐप से अपने दोस्तों को लिंक शेयर करके paytm cash kama सकते हैं.
चिंगारी ऐप को कैसे करे डाउनलोड – How to Download
Chingari App को Android यूजर Google Play Store से वहीँ Apple यूजर iOS ऐप स्टोर से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं।
- गूगल प्ले स्टोर पे जाए
- एप्प के सेक्शन में चिंगारी एप्प टाइप करे।
- उसके बाद एप्प आपके सामने आएगा।
- Install पे क्लिक करे।
- Install होने पे ओपन करे।
चिंगारी एप में Account कैसे बनाये, कैसे इस्तेमाल करें
स्पार्क ऐप में खाता बनाना बहुत आसान है, इसके लिए आपको स्पार्क ऐप डाउनलोड करना होगा
- अब ऐप को ओपन करें.
- उसके बाद Menu में जाये.
- फिर Web Log in या Profile में जाए.
- sign in with google पर क्लिक करे.
- अपना ईमेल id select करे.
- फिर Gender, Name और Invite code डालना है
- उसके बाद done पर click करे.
ऐसे chingari app में आपका Account बन जायेगा
Kya Chingari App Indian Hai ?
अब कई यूजर्स के मन में सवाल है कि क्या चिंगारी ऐप एक भारतीय ऐप है ? इसका जवाब हे हा , चिंगारीएप्लिकेशन एक मेड इन इंडिया ऐप है, यह ऐप बेंगलुरु में बनाया गया था। यह पूरी तरह से भारतीय ऐप है, जो भारत में और भारत के लोगों के लिए बनाया गया है।
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख चिंगारी ऐप क्या है (What is Chingari App in Hindi) जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये।
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी सवाल है तो आप नीच comments box में लिख सकते हैं.
2 thoughts on “चिंगारी ऐप क्या है- What is Chingari App in hindi 2020”