आजकल के इस दौर में सभी लोगों के स्मार्ट फोन में Whatsapp जरूर होता है लगभग नाम मात्र के लोग ही इसका इस्तेमाल नही करते है। सबसे ज्यादा लोग इस Plateform पर Active रहते है। कुछ लोग दिन भर बैठे अपने दोस्तों के साथ चैटिंग किया करते है।
Whatsapp पर लोग ग्रुप बनाकर भी एक साथ कई लोगो से बात कर सकते है। अब तो आफिस में काम करने वाले लोग भी इसका बहुत ज्यादा प्रयोग करने लगे। इसके सहायता से लोग अपने जरूरी फाइल्स को इधर से उधर कुछ ही सेकण्ड्स में भेज सकते है। जिससे हमें समय की बचत हो जाती है।
आज हम आपको “Whatsapp से पैसे कैसे कमाए” इसके बारे में बताएँगे। इसमे आपको कुछ भी Investment करने की कोई जरूरत नही है। यह सब फ्री है। बस आपको शुरआत में थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। इस लेख आपको WhatsApp से पैसा कमाने के 9 सबसे अच्छे तरीके के बारे में आपको पूरी जानकारी दी जाएगी।
Whatsapp क्या है ?
Table of Contents
आजकल लगभग सभी लोग Whatsapp के बारे में जानते हे और इसे use भी करती है। लेकिन कुश लोग ऐसे भी है जो अभी अभी internet सलाना सिख रहा है और Whatsapp के बारे में ज्यादा कुश नहीं जानते। तो आईये जानते है Whatsapp क्या है और Whatsapp से पैसे कैसे कमाए।
Whatsapp एक Social Media प्लेटफॉर्म है। जिसके माध्यम से हम लोग कुछ ही समय में कोई फ़ाइल, वीडियो फ़ोटो और अपने परिजनों से वीडियो कॉलिंग से बात कर सकते है।
यह एक Free एप्प है। इसके इस्तेमाल करने पर आपको किसी भी प्रकार कोई चार्ज नही देना पड़ता है। अब तो इसमे कई नए फीचर्स और जोड़ दिए गए है। जैसे की आप पहले एक साथ चार लोगों से वीडियो कॉलिंग कर सकते थे। लेकिन अब इसमे बदलाव किया गया है।
अब Whatsaap में एक साथ 8 लोगो को जोड़कर वीडियो कॉलिंग की का सकती है। जल्द ही यह Feature अपडेट कर दिया जाएगा। आप Whatsaap के जरिये payment भी कर सकते हो.
Whatsaap को आसानी से चलाया जा सकते है। बस आपको Smartphone के बारे में थोड़ी जानकारी होनी चाहिए।आजकल तो छोटे से छोटे बच्चे भी Whatsapp को आसानी के साथ चलाते है। तो आईये जानते है इससे पैसे कैसे कमाया जा सकते है।
Whatsaap से पैसे कमाने के लिए आपके पास क्या क्या होना चाहिये
बहुत से लोगो को यह पता नही होता है। कि Whatsapp से क्या वाकई में पैसे कमाये जा सकते है। तो उनको बताना चाहूंगा की आप इस article को पूरा पढ़े। तभी आप इससे पैसे कमा सकते है।
Whatsapp से पैसे कमाने के लिए आपके पास यह चीज होनी जरूरी है।
- सबसे पहले एक अच्छा Smartphone
- एक Gmail Account
- Smartphone में बेहतरीन इंटरनेट का कनेक्शन
- साथ ही आपके Smartphone में कई Groups होने चाहिए।
- आपके पास बहुत सारे Whatsapp नंबर भी होने चाहिए।
अब इस बात का ध्यान अवश्य रखे की जितने ज्यादा नंबर और Whatsapp Groups होंग उतने ही ज्यादा रुपये Whatsapp से कमा सकते है। आप फ्री में कई Groups में Join हो सकते है।
यदि नंबर ज्यादा है, तो उसका एक Whatsapp Groups बना ले। एक Whatsapp group में सिर्फ 259 लोगो को ही जोड़ा सा सकते है। आप एक साथ सभी लोग Massege भेजना चाहते है। तो इसके लिए सभी नंबरो को Broadcast में डालना होगा।
Broadcast में भी Member के संख्या 256 होती है। इससे ज्यादा लोगो को Massage नही किया जा सकता। आप कई Whatsapp Group को बना सकते है।
Whatsapp से पैसे कमाने के तरीके
Whatsaap से फ्री में पैसा कमाना बहुत आसान है। ऐसे ही हम कुछ तरीके बता रहे, जहाँ से आप घर बैठे फ्री में रुपये कमा सकते है।
1 . Affiliate Marketing के द्वारा
Affiliate Marketing का मतलब किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करना है यानी अगर आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट का प्रमोशन और सेल करते हैं तो उस प्रोडक्ट पर आपको कमीशन मिलता है।
Internet पर ऐसे बहुत से Website है। जो Affiliate program चलाती है। किसी अच्छे नेटवर्क को जॉइन करके आप उस Product का लिंक अपने Whatsapp Group में शेयर करे। अगर वह Product कोई खरीदता तो बदले में आपको Commision दे दिया जायेग।
2. Referral Program से रुपये कमाये
कुछ Website और Application ऐसे भी होते है जो Referral करने का भी रुपये देते है। इन एप्प को रेफेर करके भी पैसे कमा सकते है। आपको बस अपने Referral Link को व्हाट्सप्प पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना है और जब आपका दोस्त आपके दिए हुए उस Website और Application पर join होंगे तो आपको कुश पैसे मिल जाएगी।
Googlepay, Amazone pay जैसे एप्लीकेशन में आपको रेफर करने और कमाने का प्रोग्राम देखने को मिलेगा यानी अगर आप इस एप्लीकेशन को अपने किसी दोस्त को व्हाट्सएप पर रेफर करते हैं तो आपको फ्री में पैसे मिलते हैं।
इसके आलावा Google playstor में कुछ ऐसे भी अप्प है Rafer करने से आपको Free recharges, PaytmCash और भी बहुत कुछ मिल सकता है.
3. PPD नेटवर्क को जॉइन करके
PPD का Full Form Pay Per Download होता है। ऐसी बहुत से Site होती है। जो Downloads का रुपया देती है। किसी फ़ाइल को Group में शेयर करने के बाद जितने लोग उनको Download करेंगे उतने पैसे आपको दे दिए जायेंगे।
4. खुद का Product Sell करके WhatsApp से अच्छा पैसा कम सकते हैं
यदि आपका खुदका business हैं तब आप Whatsapp का इस्तमाल कर उसे बड़ा कर सकते हैं. अगर आप कोई Bussiness को शुरू करने जा रहे तो उसमें Product को Broadcast और Whatsapp में शेयर कर दे। जिससे Product आसानी से बिक जायेगे। और आप आप इससे अच्छी कमाई कर सकते है।
5. Paid प्रमोशन करके
कई प्रकार के ऐसे प्लेटफार्म है। जो अपना प्रमोशन करवाने के लिए अलग-अलग लोगों को आर्डर करते हैं और ऐसा आर्डर प्राप्त करके आप भी व्हाट्सएप से पैसा कमा सकते हैं।
वेबसाइट या कंपनी को प्रमोट करने के लिए आप अपने व्हाट्सएप ग्रुप का इस्तेमाल करके लोगों तक उस कंपनी का वेबसाइट का प्रमोशन करके अच्छा खासा पैसा paid प्रमोशन के तौर पर कमा सकते हैं।
6. Earning app share करके
आज के समय में ऑनलाइन पैसा कमाना बहुत ही आसान हो गया है। इसीलिए Google Play Store पर कई ऐसे ऑनलाइन Earning App है। जिसके माध्यम से आप मोबाइल रिचार्ज या पेटीएम कैश प्राप्त कर सकते हैं।
ऐसे एप्लीकेशन को आप अपने व्हाट्सएप के ग्रुप में शेयर कर के अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
7. अपने YouTube चैनल का प्रमोशन करके
YouTube चैनल से पैसा कैसे कमाया जाता है यह हर कोई व्यक्ति जानता है। अपने YouTube चैनल को और अधिक पॉपुलर करने के लिए आप अपने व्हाट्सएप ग्रुप का सहारा ले सकते हैं।
व्हाट्सएप ग्रुप में अपने द्वारा डाली गई YouTube वीडियो तथा YouTube चैनल को आसानी से parmote करके YouTube चैनल से कमाई जाने वाले पैसों में बढ़ोतरी कर सकते हैं।
8. Online Teaching करके
आप व्हाट्सएप के माध्यम से Online Teaching का एक कोर्स भी शुरू कर सकते हैं। उसके जरिए भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
Online Teaching आज के समय में एक उभरता हुआ जरिया माना जा रहा है। लोग ऑनलाइन पढ़ाई करना बेहद पसंद करते हैं। ऐसे में आप अपना Online Teaching कोर्स start करके लोगों से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
9. E book & course sell करके
व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए आप अपना खुद का ही E book बनाकर sell कर सकते हैं। इसके अलावा कई प्रकार की जानकारी से संबंधित Course बनाकर भी आप व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से sell कर सकते हैं।
व्हाट्सएप ग्रुप एक बेहतरीन प्लेटफार्म है। जहां पर आप हर प्रकार की चीज को आसानी से शेयर कर सकते हैं और सेल कर सकते हैं।
Conclusion
दोस्तो आज हमने इस लेख में Whatsapp से पैसे कैसे कमाए? और Whatsapp के बारे मे सारी जानकारी दी है। Whatsaap के निर्माण से लेकर “whatsapp se paise kaise kamaye” सारी Details इसमे मिल जाएगी। Whatsaap से पैसे कमाने के माध्यम को भी इसमे बताया है। इस Article को पढ़ कर आप अभी कमाई कर सकते है, वो भी फ्री में।