Mutual Fund क्या है? Mutual Fund मैं निवेश कैसे करे ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्या आप जानते है Mutual Fund क्या है और Mutual Fund मैं निवेश कैसे करे ? क्या आप जानते है की ये कैसे काम करते है? अगर नहीं तो आज में आपको इस लेख में इसके बारे में बताऊंगा.

Mutual Fund क्या है? What is Mutual Fund in Hindi

म्यूच्यूअल फंड को हिंदी में पारस्परिक निधि भी कहा जाता है. जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि, यह बहुत से लोगों के पैसों का संग्रह है.

जिसे यहां अलग-अलग जगहों पर इन्वेस्ट किया जाता है, जैसे कि स्टॉक मार्केट, गवर्नमेंट स्टॉप इत्यादि, में निवेश करने के लिए उपयोग किया जाता है. जिसके परिणाम स्वरूप हानी बहुत कम होती है, लेकिन लाभ के चांसेस बढ़ जाते है

बहुत से लोग अपने पैसों को बढ़ाने के लिए स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते हैं, लेकिन स्टॉक मार्केट की समझ ना होने के कारण यह थोड़ा कठिन हो जाता है.

और जिन्हें समझ होती भी है, तो वह मार्केट रिस्क से डर के अपने पैसों को  इन्वेस्ट करने में हिचकीचाता है. 

लेकिन Mutual Funds सबसे सुरक्षित और सही तरीका है, जहां पर आपके पैसों को सही तरीके से इस्तेमाल किया जाता है, जिसके फलस्वरूप आपको लाभ मिल पाए .

दोस्तों आज हम देख रहे हैं, कि महंगाई किस कदर बढ़ चुकी है. जहां सिर्फ नौकरी करके कमाए गए पैसों से घर चलाना कितना मुश्किल है.और अगर हम कुछ पैसे बचा भी लेते हैं तो उन पैसों का सही इस्तेमाल ना होने के कारण वह पैसे आपको पैसा कमा कर नहीं दे सकते और बचत खाते में पड़े पड़े आपको सालाना 3.5/4 परसेंट का इंटरेस्ट मिलता है.

तो ज्यादा पैसा कमाने के लिए यह जरूरी है कि, आप अपने पैसों को काम पर लगाया उन्हें सही जगह इन्वेस्ट करें ताकि आपको मनचाहा लाभ प्राप्त हो सके .

हर कोई इतना अमीर नहीं होता की प्रॉपर्टी बना सके जैसे कि जमीन खरीदना घर खरीदना सोना चांदी खरीदना मध्यमवर्गीय लोगों के लिए यह मुमकिन नहीं. क्योंकि, वह इतने पैसे नहीं बचा पाते इतनी बड़ी बड़ी इसे नहीं खेल सके.

इसीलिए म्यूचुअल फंड आपके लिए सबसे सही होगा जहां आप कम से कम निवेश में ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते हैं.

भारत में म्यूच्यूअल फंड काफी संरक्षण मौजूद है लेकिन तब इसका इस्तेमाल सिर्फ अमीर लोग कर पाते थे. लेकिन आज हर कोई करता सकता है, वह भी बहुत ही छोटे से निवेश के साथ.

Mutual Fund क्या है_ Mutual Fund मैं निवेश कैसे करे , What is Mutual Fund in Hindi

Mutual Fund भरोसेमंद है या नहीं ?

Mutual Fund Kya Hai? म्यूच्यूअल फंड क्या है? इस सवाल के साथ-साथ लोगों में यह जानने की भी इच्छा होती है, कि क्या म्यूचुअल फंड सेफ है.

दोस्तों जैसे कि हम सुनते आ रहे हैं की, म्यूच्यूअल फंड  बाजार जोखिम के अधीन है सोच समझ के निवेश कीजिए.

दोस्तों  भारत में म्यूच्यूअल फंड SEBI के अंतर्गत काम करता है.

sebi का मतलब है  ( सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया )Mutual Fund में कोई भी स्कीम चालू करने से पहले sebi  द्वारा रजिस्ट्रेशन प्राप्त करना पड़ता है.  

SEBI क्या है (Security and Exchange Board of India)

म्यूच्यूअल फंड  RBI और भारत सरकार द्वारा गठित UTI के अंतर्गत 1963 मैं शुरू किया गया था, आज इंडिया में बहुत सारे लोग म्यूचल फंड में इन्वेस्ट करते हैं .

तो आप निश्चिंत होकर निवेश कर सकते हैं. क्योंकि, आपके पैसे कोई लेकर भाग नहीं सकता आपके पैसों की जानकारी आपको हर पल मिलती रहेगी आप अपने निवेश को हमेशा ट्रैक कर सकते है.

Mutual Fund मैं निवेश करने के आसान तरीके 

म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए आपको सबसे पहले म्यूचुअल फंड के वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा और आपका अकाउंट  बनाना होगा.

उसके बाद आपके पास इन्वेस्ट करने का विकल्प आ जाएगा. या फिर आजकल म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए बहुत सारे ऐप अवेलेबल है. जैसे कि,

  • ET MONEY
  • GROWW App
  • Kuvera
  • Mutual funds investment
  • My CAMS
  • Paytm money
  • Nippon India Mutual Funds

इन सभी एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको दो डॉक्यूमेंट चाहिए और वह है, एक आपका आईडी कार्ड और दूसरा पैन कार्ड, इनकी मदद से आप अपना रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे.

लेकिन ध्यान रखें आप जो मोबाइल नंबर यूज कर रहे हैं, वह आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो.

Types of Mutual Fund (म्यूचुअल फंड कितने प्रकार)

म्यूच्यूअल फंड के प्रकार आपके निवेश के हिसाब से बनाए गए हैं, जहां पर आप कितना पैसा कितने समय के लिए निवेश करना  चाहते हैं, यह उस पर निर्भर करता है.

आप अपनी इच्छा अनुसार इनमें से कोई भी चुन सकते हैं. तो आइए जानते हैं…

Equity Fund (इवीटी फंड ) Mutual Funds

इक्विटी फंड में निवेश का सारा पैसा शेयर मार्केट में लगाया जाता है.

अगर आप इक्विटी फंड लेते हैं, तो आप कम समय में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं.

लेकिन उसके साथ ही इसमें रिस्क भी ज्यादा होता है, क्योंकि पैसे काफी समय तक मार्केट में फस जाते हैं.

इनकम फंड इसका ही एक प्रकार है. 

Debt Fund डेबट  फंड  

डेब्ट फंड में इन्वेस्ट करके आप एक फिक्स अमाउंट में इंटरेस्ट पा सकते हैं. 

इसमें आपके पैसों का इस्तेमाल  सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों के बॉन्डस खरीदने में  इन्वेस्ट किया जाता है.

इसमें इन्वेस्ट करने के बाद आपको एक संतुलित फायदा मिलेगा और इसमें रिक्स भी बहुत कम होता है.

ग्रोथ फंड इसका एक प्रकार है. 

Hybrid Mutual Fund हाइब्रिड फंड

यह डेब्ट फंड और इक्विटी फंड का मिलाजुला स्वरूप है. ताकि, आप इन दोनों ही तरह के फंड मैं इन्वेस्ट कर सकें. 

यहां पर आपको स्टॉक मार्केट या फिर गवर्नमेंट बॉन्ड्स दोनों में ही इन्वेस्ट करने का मौका मिलता है.

हाइब्रिड फंड को दो तरह से विभाजित किया गया है.

  1. Open-end Funds
  2. Close-end Funds
  • pen-end Funds (ओपन-एंड फंड) 

ओपन-एंड फंड मैं इन्वेस्टर किसी भी कार्यशील दिनों में इन्वेस्ट कर सकता है.

लगभग लिक्विड फंड जैसा होता है जिसमें इन्वेस्टर अपने पैसों को जब चाहे तब निकाल सकता है. 

  • Close-end Funds (क्लोज-एंड फंड)

क्लोज-एंड फंड मैं आपको बड़ी अमाउंट के साथ इन्वेस्टमेंट करना होता है.

इन्वेस्टमेंट फिक्स समय के लिए होता है आप अपने पैसों को मैच्योरिटी के बाद ही निकाल सकते हैं 

ELSS टैक्स सेविंग

इक्विटी लिंक सेविंग स्कीम (ELSS) यह एक तरह का टैक्स से बचत करने वाली स्कीम है.

इसमें आप लगभग 1.5 लाख रुपए तक का रिटर्न फाइल कर सकते हैं.

Liquid Mutual Fund लिक्विड फंड 

लिक्विड फंड्स में इन्वेस्टमेंट कम समय वाले प्रोजेक्ट मे किया जाता है ,इसे हम शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट  कहते हैं. 

इसमें पैसों को टर्म डिपॉजिट, सर्टिफिकेट डिपॉजिट, पेपर, इत्यादि. इन जगहों पर इन्वेस्ट करते हैं.

Mutual Fund SIP क्या है

SIP का मतलब है, सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट  प्लान (Systematic investment plan) अब आपको नाम से ही समझ में आ गया होगा, कि यहां पर  एक प्लान के तहत पूंजी का निवेश किया जाता है.

जिससे हम यह जान सकते हैं कि, निवेश करने के बाद कब कितना  फायदा मिलेगा. यह एक केलकुलेटर के जैसे काम करता है.

यह म्यूचुअल फंड के अंदर सबसे बेस्ट चीज है, जहां पर आप छोटे से अमाउंट के साथ भी Mutual Fund में निवेश कर सकते हैं.

आप ₹500 से भी इन्वेस्टमेंट स्टार्ट कर सकते हैं, लेकिन इसमें इन्वेस्टमेंट फिक्स समय के लिए होता है, जैसे कि 10 साल 15 साल या फिर 20 साल, तब आपको कम से कम ₹500 के हिसाब से डिपाजिट करते रहना पड़ेगा.

लेकिन इसमें मिलने वाला इंटरेस्ट रेट बहुत ही अच्छा होता.

Mutual Fund Fees (फीस)

म्यूच्यूअल फंड्स में आप जिस किसी के थ्रू इन्वेस्टमेंट करते हो जैसे कि, कोई बैंक या फिर कोई प्राइवेट कंपनी यह लोग आपको 1-3%  तक फिस चार्ज कर सकते हैं.

सुझाव 

दोस्तों अब आप जान ही गए होंगे की, Mutual Fund क्या है, mutual fund kya hai hindi, Mutual Funds Me invest Kaise Kare in Hindi? और इसके फायदों के बारे में. दोस्तों ज्यादा पैसा कमाना और ज्यादा रिक्स भी नहीं उठाना हो तो आप म्यूचुअल फंड में जरूर निवेश करें.

लेकिन जैसा कि आप सुनते हैं डिस्क्लेमर की, “म्यूच्यूअल फंड मार्केट जोखिमो के आधीन हैं, दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें”.और निवेश करने से पहले जिस भी चीज में आप निवेश कर रहे हैं, उसकी पूरी जानकारी ले लें .

1 thought on “Mutual Fund क्या है? Mutual Fund मैं निवेश कैसे करे ?”

Leave a Comment