हरियाणा मनोहर ज्योति योजना | haryana manohar jyoti yojana 2019 apply online

हरियाणा मनोहर ज्योति योजना | haryana manohar jyoti yojana 2019

हरियाणा मनोहर ज्योति योजना के अंतर्गत हरियाणा सरकार लोगों को अपने घरों में solar system लगवाने के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान कर रही है | यह योजना हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा आरंभ की गई है|यह एक subsidy yojana हैं जिसके तहत solar rooftops system instal करवाने वाले उपभोक्ता को कुल खर्चे का 15000 रुपये subsidy मिलेगा । इस पोस्ट में मनोहर ज्योति योजना के लिए कैसे Apply करे और subsidy किस तरह प्राप्त की जा सकती हैं सारी जानकारी देंगे  ।

manohor jyoti  योजना पहले चरण में 4 जिलों के 2400 धानियों को 12.8V और 80Ah Lithium battery के साथ 150W सौर पीवी मॉड्यूल के साथ solar  light सिस्टम प्रदान करेगी। मनोहर ज्योति योजना सौर प्रणाली की वास्तविक लागत अनुमानित रूप से 23000 रुपये है, लेकिन लाभार्थी को केवल 7500 रुपये का भुगतान करना होगा। haryana सरकार इन सौर प्रणालियों को बहुत ही पुष्ट दरों पर प्रदान करेगी ताकि हर प्राप्तकर्ता इन्हें खरीद सके। यदि आप हरियाणा मनोहर ज्योति योजना के लिए Online  आवेदन करना चाहते हैं, तो यहां पूरी प्रक्रिया की जांच करें।

मनोहर ज्योति योजना के लाभ

  • बिजली की जरूरत वाले लोगों को इस योजना के तहत कई लाभ होगी ।
  • लगभग 16,700 परिवारों को लगभग मुफ्त बिजली का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • बिजली के मुफ्त वितरण से सरकारी ऋण लगभग समाप्त हो जाएगा।
  • उस परिवार को सरकार की तरफ से 15000 तक की सब्सिडी प्रदान करवाई जाएगी|

मनोहर ज्योति योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

हरियाणा मनोहर ज्योति योजना के आवेदन  करने के लिए नीचे दिए गए दस्तावेजों की आवश्यकता है: –

  • Identity/Citizenship Proof : पहचान / नागरिकता प्रमाण के लिए आधार कार्ड होना साहिए | आधार कार्ड को प्रमाण के रूप में माना जा सकता है।
  • निवासी प्रमाण  : हरियाणा के रहवासी होने का प्रमाण देना उपभोक्ता के लिए अनिवार्य हैं तब ही सब्सिडी का लाभ मिलेगा
  • photograph: आवेदक की तस्वीर भी जरूरी हे।
  • Pan Card : आवेदक की पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी  ।
  • Bank  A /C : आवेदक को बैंक की जानकारी देनी होगी

How to apply haryana manohar jyoti yojana 2019

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिशल वेबसाइट http://hareda.gov.in/ पर जाना होगा
  • Website के ऊपरी दाएं कोने में Home screen पर मौजूद “New Registration” टैब पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप इस link पर क्लिक करगें | आपके सामने एक form open होगा |
  • फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी आपको सही सही भरना होगा | और फिर नीचे दिया गया कैप्चा कोड दिए गए बॉक्स में भरकर submit बटन पर क्लिक करना होगा |
  • जैसे आप submit बटन पर क्लिक करने के बाद आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा |
  • और यदि आप haryana manohar jyoti yojana 2019 के लिए पात्र होंगे | तो आपको और कुछ समय पश्चात विभाग द्वारा संपर्क किया जाएगा |

यह भी पढ़े 

Leave a Comment