instagram reels क्या है और कैसे इस्तेमाल करें? इंस्टाग्राम रील्स 2020

क्या आप जानते हैं की instagram reels क्या है? instagram reels को use कैसे करे ? यदि आपको ये नहीं पता की आखिर ये “इंस्टाग्राम रील्स एप” क्या है और कैसे इसे डाउनलोड करें?” तब आज की यह article आपके लिए काफी जानकारी भरा होने वाला है।

भारत में TikTok के Ban के बाद मित्रों , Chingari जैसे बहुत सारे नए ऐप आने लगे । यह सब ऐप भी शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप tik tok की तरह है। इस दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए Instagram ने Reels नाम से एक ऐप भी लॉन्च किया है। इसमें TikTok जैसी कई विशेषताएं हैं। आज की पोस्ट में, मैं आपको instagram reels एप के बारे में बताऊंगा जिसमें आप टिक्टॉक से बेहतर महसूस करेंगे।

Instagram reels kya hai – What is Instagram reels in Hindi

29 जून 2020 को भारत सरकार ने 59 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था। इन सभी ऐप्स के बीच टिक्टोक भी शामिल था। TIK TOK पर प्रतिबंध लगने के बाद फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम ने भारत में 15 सेकंड का एक वीडियो शेयरिंग फीचर इंस्टाग्राम रील्स लॉन्च किया है।

इंस्टाग्राम ने Tiktok को टक्कर देते हुए अपने नए शॉर्ट वीडियो फीचर Reels को भारत में Tik tok के विकल्प के रूप में लॉन्च किया है। इंस्टाग्राम की इस सर्विस में यूजर्स को Tik tok जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। इंस्टाग्राम रील्स पर, यूजर्स 15 सेकंड का वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसके अलावा, टिक्टोक की तरह, आप म्यूजिक और अपनी पसंद के विभिन्न क्लिप जोड़ सकते हैं।

instagram reels क्या है? इंस्टाग्राम रील्स 2020 को कैसे इस्तेमाल करें

instagram reels Features – रील्स की सुविधाएँ, खास बातें

  • इस Instagram reels app को अलग से डाउनलोड करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
  • इस छोटे वीडियो आसानी से बनाए जा सकते हैं।
  • इसमें आप आसानी से 15 सेकंड का छोटा वीडियो बना सकते हैं और उसे शेयर कर सकते हैं।
  • इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा करने के अलावा, डायरेक्ट अपने दोस्तों को भी भेजा जा सकता है।
  • आप टिक टॉक की तरह, reels में भी वीडियो वीडियो की स्पीड को कंट्रोल कर सकते है ।
  • ‘Duet’ फीचर भी यूजर्स को मिलेगा।
  •  आप विडियो के बैकग्राउंड में बदलाव कर सकेंगे।

इंस्टाग्राम रील्स ऐप को कैसे करे डाउनलोड – How to Download

इंस्टाग्राम का यह इंस्टाग्राम रील्स फीचर ऐप के अंदर ही मिलेगा। इसके लिए यूजर को अलग से ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। ब्राजील, जर्मनी और फ्रांस के बाद, भारत इंस्टाग्राम की इस फीचर का परीक्षण करने वाला चौथा देश है।

इंस्टाग्राम रील्स को कैसे इस्तेमाल करें

इंस्टाग्राम कैमरे में इंस्टाग्राम रील्स ऑप्शन को अन्य फीचर्स के साथ जोड़ा जाएगा। रील फीचर का उपयोग करने के लिए,  यूजर्स को सबसे पहले इंस्टाग्राम कैमरा के नीचे स्थित रील फीचर को चुनना होगा। जिसके बाद स्क्रीन में सभी एडिटिंग टूल्स दिखाई देंगे। इंस्टाग्राम रील्स भी यूजर को कई विकल्प प्रदान करेगा जैसे इंस्टाग्राम लाइब्रेरी, स्पीड, इफेक्ट्स आदि। वीडियो बनाने के बाद यूजर इंस्टाग्राम स्टोरी के अलावा वीडियो को Explore सेक्शन में भी शेयर कर सकते हैं

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख इंस्टाग्राम रील्स क्या है (What is instagram reels in Hindi) जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की पाठकों को पूरी जानकारी प्रदान की जाये।

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी सवाल है तो आप नीच comments box में लिख सकते हैं.

2 thoughts on “instagram reels क्या है और कैसे इस्तेमाल करें? इंस्टाग्राम रील्स 2020”

Leave a Comment