lic kanyadan policy details 2019 in hindi | LIC कन्यादान पॉलिसी

lic kanyadan policy details 2019 in hindi

नमस्कार , आज हम आप लोगो को lic kanyadan policy के बारे में इस पोस्ट में बताऊंगा। आज हम आप लोगो को इस पोस्ट में ऐसी स्कीम के बारे में  जानकारी देंगे  जो आपकी बेटी के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है।  इस स्कीम का नाम है lic kanyadan policy . बेटी के जन्म से ही  पिता को उसकी शादी की चिंता सताने लगती है।  इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार में बहुत सारी अलग-अलग स्कीम चालू की है।

LIC कन्यादान पॉलिसी बहुत कम Premium वाली आपकी बेटी के लिए एकदम सही Investment plan हो सकता है।

इस स्कीम में आपको 3600 रु मंथली प्रीमियम (121रु प्रति दिन या) जमा करने होंगे और आपको 25 साल में 27 लाख रुपए  मिलेंगे ।  इस स्कीम की दूसरी खास बात यह है  कि यह स्कीम 25 साल के लिए है, लेकिन केवल आपको 22 साल तक ही प्रीमियम भरना होगा।  यह आपकी बेटी के लिए एक बेहतरीन Investment plan हो सकता है।

lic kanyadan policy details 2019 in hindi

lic kanyadan policy के लाभ

  • इस योजना के लिए पॉलिसी का कार्यकाल 13 से 25 वर्ष के बीच है।
  • policyholder  के पास 6, 10, 15 या 20 वर्षों के लिए भुगतान करने का विकल्प है
  • प्रतिदिन 120 रु यानी महीने में लगभग 3600 रु जमा करने होंगे।
  •  policy लेने के बाद यदि बीमा धारक की मृत्यु हो जाती है तो परिवार को कोई भी Premium नहीं जमा करनी होती है।
  • यदि बेटी के पिता की मृत्यु हो जाती है तो 5 लाख बेटी को मिलते हैं।
  • यदि किसी accident में पिता की मृत्यु हो जाती है तो इसके तहत 10 लाख रु मिलते हैं।
  • यदि policy 1 5 साल के लिए है , तो  आपको इस स्क्रीन में केवल 1 2 साल तक ही प्रीमियम भरना होगा
  • यदि policy 25 साल के लिए है , तो  आपको इस स्क्रीन में केवल 22 साल तक ही प्रीमियम भरना होगा

Eligibility

  • पॉलिसी केवल बेटी के पिता द्वारा खरीदी जा सकती है .
  • योजना खरीदने के लिए आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • पॉलिसी खरीदते समय बेटी की उम्र कम से कम 1 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक के लिए 13 से 25 वर्षों के लिए पॉलिसी अवधि उपलब्ध है।

Important Document

  • Photo
  • Address Prof
  • Age Prof
  • Income certificate

how to apply for lic kanyadan policy

यदि आप अपनी बेटी के लिए एलआईसी कन्यादान पॉलिसी लेना चाहते हैं  तो आपको इसके लिए अपने नजदीकी LIC Office / LIC Agent से संपर्क करना होगा .

अधिक जानकारी के लिए आप Official Website पर जाए या अपने नजदीकी LIC Office / LIC Agent से संपर्क  करे।

Also Read:

5 thoughts on “lic kanyadan policy details 2019 in hindi | LIC कन्यादान पॉलिसी”

Leave a Comment